जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करती है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी !

Tuesday, 30 May 2017

MS Word 2007 फाइल की विंडो को Blue Color से ब्लैक या सिल्वर कलर में बदलना.....


आपने देखा होगा जब कभी आप एम0एस0 वर्ड की फाइल को खोलते है तो आपके सामने हमेशा उसकी विंडो Blue Color की दिखाई देती है अगर आप चाहे तो उस विंडो को ब्लैक या सिल्वर कलर में बदल सकते है इस तरह......
सबसे पहले आप एम0एस0 वर्ड की फाइल को खोलिये फिर Microsoft Office Button पर क्लिक करके Word Options पर क्लिक कीजिये निचे दिए गए चित्रानुसार.....

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
अब आपके सामने जो विंडो खुलकर आएगी उसमें Popular पर क्लिक कीजिए क्लिक करते ही आपको Color Scheme: दिखाई देगा उसके सामने बॉक्स में क्लिक करेंगे तो उसमे सबसे पहले Blue लिखा होगा उसके निचे Silver और सबसे नीचे Black लिखा हुवा मिलेगा आप Blue, Silver, Black में से किसी एक को सेलेक्ट कर लीजिये और ओ0के0 (OK) कर दीजिये निचे दिए गए चित्रानुसार.....

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
ओ0के0 (OK) करते ही आपने जो कलर सेलेक्ट किया था उस कलर में आपके MS Word 2007 की विंडो का कलर बदल गया होगा......

Wednesday, 24 May 2017

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (MS Word) में फाइल कहा सेव है यह जानने का सबसे आसान तरीका.....


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (MS Word) की फाइल को ढूँढना इस तरीका से बहुत आसान हो जाता है!

सबसे पहले आप MS Word की फाइल खोलिये अब आप Insert Tab पर क्लिक कीजिये इसमें Header and Footer पर क्लिक कीजिये! यहाँ Footer को सेलेक्ट करके Blank को सेलेक्ट कर लीजिये निचे दिए गए चित्रानुसार.....
इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
अब आपकी फाइल में फुटर बन जायेगा जिसमे [Type Text] लिखा होगा!
अब [Type Text] पर क्लिक कीजिये ऐसा करते ही ऊपर Design Tap दिखाई देगा यहाँ पर Quick Parts पर क्लिक करके मैन्यू में से Field को सेलेक्ट कर लीजिये निचे दिए गए चित्रानुसार.....
  
इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.

Field को सेलेक्ट करते ही एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको Categories में Document Information को सेलेक्ट करना है और उसके निचे दिए गए बॉक्स में से File Name को सेलेक्ट करना है!
अब Field Options में दिए गए चेकबॉक्स Add path to filename पर टिक कर दीजिये इसके बाद इसे OK कर दीजिये निचे दिए गए चित्रानुसार.....

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.

अब आपके सामने वह लोकेशन होगी जहाँ आपकी फाइल सेव है!

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.

अगर आप अपनी फाइल का प्रिंट बिना फुटर के निकलना चाहते है या तो आप अपने फुटर को डिलीट कर दीजिये या इसको सेलेक्ट कर के Home Tap में जाकर Font Color में White Color चुन लीजिये जिससे आपके प्रिंट में फुटर दिखाई नहीं देगा..... 

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.

Saturday, 22 October 2016

इस तरह कर सकते है आप अपने मोबाइल की डिस्प्ले स्क्रीन की विडियो रिकॉर्डिंग.....

आज मैं बताता हु की मोबाइल की डिस्प्ले स्क्रीन की विडियो रिकॉर्डिंग कैसे करते है कई बार हमें अपने मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने की जरुरत पड़ जाती है.. अब मोबाइल की रिकॉर्डिंग करने के लिए काफी सारे एंड्राइड एप्प मौजूद है जिनमे से एक बहुत ही सरल तरीके से काम करने वाला एंड्राइड एप्प मैं आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं जिसका नाम है..  AZ Screen Recorder - No Root
इस एंड्राइड एप्प को आप अपने फोन में गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते है या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है..... 


मोबाइल में एप्प इनस्टॉल होने के बाद जैसे ही आप इसे खोलेंगे तो आपके सामने निचे दिए गए चित्र की तरह दिखाई देगा....


जिस बटन पर आपको क्लिक करना है उसे मैंने ऊपर चित्र में निशान लगाकर बताया है जैसे ही आप बटन पर क्लिक करंगे आपके मोबाइल की डिस्प्ले स्क्रीन की विडियो रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।

Thursday, 6 October 2016

क्या आप जानना चाहते है की आपका कंप्यूटर आखिरी बार कब Shutdown हुआ था...


आपको अगर यह देखना है की आपकी अनुपस्थिति में कोई आपका कंप्यूटर बिना बताये चलाता है तो अब उसका पता लगाना बहुत ही आसान है  आपका कंप्यूटर आखरी बार कब स्टार्ट हुआ और कब शटडाउन ये  देखने के लिए आपको सिर्फ एक बहुत ही छोटा सा सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है...........TurnedOnTimesView


 इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद इसे अनज़िप कीजिये और इस एप्पलिकेशन के आइकन पर क्लिक कर दीजिये  अब आपके सामने आपके कंप्यूटर का वह टाइम होगा जब आपका कंप्यूटर आखरी  बार स्टार्ट हुआ और कब शटडाउन हुआ......

Monday, 5 September 2016

भारत का संविधान मुफ्त में यहाँ से डाउनलोड करें....

आज इन्टरनेट चालने के बहुत से फायदे है इसी के चलते अब आप ऑनलाइन भारत का संविधान पी0डी0एफ0 फॉर्मेट में मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है.....

Page