जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करती है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी !

Thursday, 28 May 2015

अपने फ़ोटो का उपयोग करके अपना अलग स्क्रीन सेवर तैयार करें !


अब आप आपने फोटो द्वारा अपना स्क्रीन सेवर तैयार कर सकते है इस तरह से...

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर राईट क्लिक करके Properties पर क्लिक कीजिये !


अब आपके सामने Display Properties की विंडो खुलकर आएगी जिसमे आप Screen Saver में जाइये और My Pictures Slideshow पर क्लिक कीजिये निचे दिए गए चित्र के अनुसार...


अब सेटिंग में जाइये......


अब आपके सामने My Pictures Screen Saver Options की विंडो खुलकर आएगी जिसमे आप Browse पर क्लिक करके अपने पसंद के फोटो सेलेक्ट कर लिए और OK पर क्लिक कर दीजिये !


बस आप पहले Apply पर क्लिक कीजये और फिर OK कर दीजिये...


आपका अपना स्क्रीन सेवर बनकर तैयार है....

No comments:

Post a Comment

Page