जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करती है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी !

Tuesday 20 May 2014

Google या Gmail I.D को परमानेंट डिलीट करे..


अगर आपकी कई सारी जीमेल आई. डी है और आप उनमे से किसी भी आई. डी को परमानेंट डिलीट करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी खोलनी होगी..

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.

अब आपको ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार Settings में जाना है..

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.


अब आपको ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार Accounts and Import  पर क्लिक करके Other Google Account Settings जाइये..

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.

अब आपको Data Tools  पर क्लिक करके Delete account and data पर क्लिक करना है.. जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरीके से दिखाई देगा......

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
अब आपको Google App Engine Admin Console, Web History, Gmail, Google Talk, Google Docs, YouTube सबके बराबर में खाली बॉक्स में क्लिक करके राइट का निशान लगा देना है.. अब नीचे अपना Current Password डालना है और Yes, I Want to delete my account पर क्लिक करना है! इसके बाद आपको Yes, i acknowledge.......................... won's be paid out. पर क्लिक करके DELETE GOOGLE ACCOUNT पर क्लिक कर देना है! बस अब आपका अकाउंट डिलीट हो गया होगा...

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.

Monday 19 May 2014

अपने कंप्यूटर की टास्कबार में टाईम के बाद अपना नाम जोड़ना..

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.

अपने कंप्यूटर की टास्कबार में टाईम के बाद आपने नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आप Start में जाकर Control Panel में जाना होगा उसके बाद Regional and Language Option को खोलिए..

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
अब ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार Customize पर क्लिक कीजये. जिसके बाद आपके सामने ये विंडो खुलकर आएगी...
इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
अब आप TIME Tab में जाइये निचे AM SymbolPM Symbol में अपने नाम लिखए और Apply पर क्लिक कीजिये और OK कर दीजिये इसके बाद आपके सामने Customize वाली विंडो आएगी उसमे Apply पर क्लिक कीजिये और OK कर दीजिये अब आपकी टास्कबार में टाइम के बाद आपके नाम शो होने लगेगा.... 

Thursday 15 May 2014

कीबोर्ड ख़राब हो जाने पर टाइप कीजिये इस तरीके से...


अगर किसी कारण आपका कीबोर्ड ख़राब हो जाता है और आपको टाइपिंग करने की जरुरत है तो आपको करना सिर्फ़ इतना है कि सबसे पहले आप Start पर क्लिक करके Run में जाइये जिसको आप (Window key+R) से भी खोल सकते है और OSK टाइप किजिये और OK कर दीजिये! ओके करते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर कीबोर्ड आ जायेगा अब आप अपने माउस कि सहायता से टाइप कर सकते है!

Tuesday 13 May 2014

अपने कम्यूटर मे इंस्टॉल किये गये किसी भी सॉफ्टवेयर, ब्राउज़र कि शॉर्टकट बनाना..

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
अब आप बिना माउस को छुए आप अपने कंप्यूटर मे किसी सॉफ्टवेयर या ब्राउज़र को शॉर्टकट तारीके से चला या खोल सकते है....  

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार जिस सॉफ्टवेयर या ब्राउज़र कि आपको शॉर्टकट बनानी है उसपर राइट क्लिक कीजिये और Properties में जाइये....

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
अब Shortcut Tab मे जाकर निचे जहा Shortcut key लिखा हुआ है उसकी सामनें अपने कीबोर्ड कि सहायता से जो शॉर्टकट आप बनाना चाहते है उन Key को एकसाथ दबाइए उदाहरण के तौर पर जैसे आपको अपने गूगल क्रोम कि शॉर्टकट Ctrl+Shift+G बनानी है तो Ctrl+Shift+G को एक साथ दबाइए और OK कर दीजिये.... आपकी शॉर्टकट बनकर तैयार है.....

Page