जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करती है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी !

Tuesday 13 May 2014

अपने कम्यूटर मे इंस्टॉल किये गये किसी भी सॉफ्टवेयर, ब्राउज़र कि शॉर्टकट बनाना..

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
अब आप बिना माउस को छुए आप अपने कंप्यूटर मे किसी सॉफ्टवेयर या ब्राउज़र को शॉर्टकट तारीके से चला या खोल सकते है....  

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार जिस सॉफ्टवेयर या ब्राउज़र कि आपको शॉर्टकट बनानी है उसपर राइट क्लिक कीजिये और Properties में जाइये....

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
अब Shortcut Tab मे जाकर निचे जहा Shortcut key लिखा हुआ है उसकी सामनें अपने कीबोर्ड कि सहायता से जो शॉर्टकट आप बनाना चाहते है उन Key को एकसाथ दबाइए उदाहरण के तौर पर जैसे आपको अपने गूगल क्रोम कि शॉर्टकट Ctrl+Shift+G बनानी है तो Ctrl+Shift+G को एक साथ दबाइए और OK कर दीजिये.... आपकी शॉर्टकट बनकर तैयार है.....

No comments:

Post a Comment

Page