जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करती है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी !

Tuesday 15 April 2014

गूगल क्रोम के किसी भी पेज को सेव कीजिये पी.डी.एफ फाईल में....


अगर आप गूगल क्रोम चलाते है तो आप किसी भी डॉक्यूमेंट को PDF FILE में सेव कर सकते है!
कभी~कभी इंटरनेट पर काम करते~करते आपको बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिल जाती है जिसे आप अपने पास सेव रखने की सोचते है इस  पोस्ट द्वारा आप ऑनलाइन किसी भी जानकारी को सेव कर सकते है!
गूगल क्रोम में जिस पेज की आप PDF FILE बनाना चाहते है सबसे पहले उस पेज की प्रिंट कमांड दीजिये जो आप (Ctrl+P) भी दे सकते है! प्रिंट कमांड  देते है आपके सामने निचे दिए गए चित्र की तरह दिखाई देगा!

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
अब ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार आपको Change बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको ये चित्र की तरह दिखाई देगा!

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें

अब आपको Save as PDF पर क्लिक कर देना है!

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
बस आपका काम खत्म सेव बटन पर क्लिक करना है और कुछ भी नाम देकर फाइल सेव कर देनी है!......

No comments:

Post a Comment

Page