जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करती है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी !

Wednesday 24 May 2017

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (MS Word) में फाइल कहा सेव है यह जानने का सबसे आसान तरीका.....


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (MS Word) की फाइल को ढूँढना इस तरीका से बहुत आसान हो जाता है!

सबसे पहले आप MS Word की फाइल खोलिये अब आप Insert Tab पर क्लिक कीजिये इसमें Header and Footer पर क्लिक कीजिये! यहाँ Footer को सेलेक्ट करके Blank को सेलेक्ट कर लीजिये निचे दिए गए चित्रानुसार.....
इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
अब आपकी फाइल में फुटर बन जायेगा जिसमे [Type Text] लिखा होगा!
अब [Type Text] पर क्लिक कीजिये ऐसा करते ही ऊपर Design Tap दिखाई देगा यहाँ पर Quick Parts पर क्लिक करके मैन्यू में से Field को सेलेक्ट कर लीजिये निचे दिए गए चित्रानुसार.....
  
इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.

Field को सेलेक्ट करते ही एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको Categories में Document Information को सेलेक्ट करना है और उसके निचे दिए गए बॉक्स में से File Name को सेलेक्ट करना है!
अब Field Options में दिए गए चेकबॉक्स Add path to filename पर टिक कर दीजिये इसके बाद इसे OK कर दीजिये निचे दिए गए चित्रानुसार.....

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.

अब आपके सामने वह लोकेशन होगी जहाँ आपकी फाइल सेव है!

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.

अगर आप अपनी फाइल का प्रिंट बिना फुटर के निकलना चाहते है या तो आप अपने फुटर को डिलीट कर दीजिये या इसको सेलेक्ट कर के Home Tap में जाकर Font Color में White Color चुन लीजिये जिससे आपके प्रिंट में फुटर दिखाई नहीं देगा..... 

इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.

No comments:

Post a Comment

Page