आपने बहुत ऐसी कहावते सुनी होंगी कि बन्दुक से निकली गोली वापस नहीं आ सकती! इसी तरह भेजी हुई ईमेल भी वापस नहीं खिची जा सकती लेकिन ऐसा नहीं है अब भेजी हुई ईमेल को भी वापस खीचा जा सकता है! भेजी हुई ईमेल को भी वापस खीचने के लिए आपको कुछ साधारण से स्टेप फॉलो करने होंगे।
|
इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
|
सबसे पहले आप अपनी Email ID खोलिए और Setting पर क्लिक कीजिये!
|
इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
|
अब आप Labs पर क्लिक कीजिये ऊपर दिए चित्र के अनुसार!
|
इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
|
Labs पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऊपर वाली विंडो खुलकर आयेगी! अब Search for a lab में आपको Undo Send लिख देना है और निचे Undo Send के Enable पर क्लिक कर दीजिये!
बस अब आपका काम तैयार है!
|
इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
|
जब कभी आपसे गलती से कोई ईमेल हो जाए तो Undo Send पर क्लिक कीजिये और ये भेजी गई Email को वापस खीच देगा!
और निचे दिए गए चित्र के अनुसार आप Undo Send कि Timing घटा-बढ़ा सकते है!
|
इमेज को और भी सफाई से देखने के लिए इमेज पर माउस से क्लिक करें.
|
No comments:
Post a Comment